Advertisement
30 May 2018

जब बैंक के बाहर से 2 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भागा बंदर, जानिए फिर क्या हुआ

ANI

उत्तर प्रदेश आदमखोर कुत्तों के बाद आगरा में बंदरों के आतंक का हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया है। जहां, एक बंदर ने बैंक के बाहर एक लड़की के हाथों से एक बैग छीना और फरार हो गए।

दरअसल, जिस बैग को छीनकर बंदर फरार हो गए थे, उसमें 2 लाख रुपये कैश थे जिसमें से बंदरों ने 60 हजार रुपये निकालकर वहां फेंक दिए और बाकी की रकम बैग सहित लेकर फरार हो गया। बैग छीनकर भागे बंदर को वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन बंदर वहां से गायब हो चुका था।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना आगरा में नाई मंडी के धाकरन चौराहे की जहां विजय बंसल नामक सर्राफ अपनी बेटी के साथ बैंक में जमा करने के लिए दो लाख रुपये लेकर आए थे। 2 लाख रुपये से भरा बैग संजय की बेटी के हाथ में था। जब दोनों पिता पुत्री बैंक जाने के लिए बिल्डिंग की पहली मंजिल पर जा रहे थे तभी पहली मंजिल पर बैठे बंदरों ने पिता-बेटी पर हमला कर दिया जिसमें से एक बंदर ने संजय की बेटी के हाथ से बैग छीन लिया।

Advertisement

बैग छीनने के बाद बंदर अपनी पूरी टोली के साथ बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया और वहां से उनसे बैग खोल कर उसमें से 60 हजार रुपये निकाल कर नीचे फेंक दिए और बाकी के रुपये बैग समेत लेकर फरार हो गया। पूरी घटना देख बैंक का गार्ड और बिल्डिंग के पास ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी बंदरो की टोली के पीछे भागे लेकिन बंदर कुछ ही सैकेंड्स के भीतर गायब हो गए।

गौरतलब है कि आगरा में बंदरों के आतंक का ये पहला मामला नहीं है जब बंदरो के आतंक के चलते किसी का नुकसान हुआ हो। इससे पहले बंदरो ने पिछले हफ्ते दो विदेशी महिलाओं को निशाना बनाते हुए उन पर हमला कर उनका बैग छीन लिया था। बंदरों के इस हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रुप से जख्मी हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Monkeys, snatched, a bag containing, Rs 2 lakh cash, a man in Agra
OUTLOOK 30 May, 2018
Advertisement