Advertisement
19 May 2018

पेपर लीक मामले के बाद एसएससी चेयरमैन का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया

तीन महीने पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की  संयुक्त स्नातक स्तर (टियर-2) परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक हो गया था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अब केंद्र सरकार ने एसएससी के अध्यक्ष आशिम खुराना का कार्यकाल एक और साल के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए बाकायदा एसएससी के नियमों में बदलाव कर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाया गया है।

नियम में किया गया बदलाव

गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी खुराना को दिसंबर 2015 में एसएससी का अध्यक्ष बनाया गया था। उनका कार्यकाल 62 साल की उम्र होने पर इस साल 12 मई को खत्म हो रहा था। दो दिन बाद कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक नोट जारी किया, जिसमें बताया गया था कि एसएससी के अध्यक्ष के तौर पर खुराना के कार्यकाल को एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

Advertisement

सीबीआई को सौंपा गया था पेपर लीक मामला

इस नोट के साथ ही यह साफ किया गया है कि एसएससी के नियमों में बदलाव करके अध्यक्ष पद के लिए किसी व्यक्ति की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 65 साल कर दिया गया है। इस साल 17-22 फरवरी के बीच संयुक्त स्नातक स्तर के कथित पेपर लीक की वजह से काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिसकी वजह से मामले की सीबीआई जांच करवाई गई थी। इसके बाद एसएससी ने फैसला लिया कि जब तक जांच एंजेसी अपनी जांच को पूरा नहीं कर लेती परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे।

लगभग 30.26 लाख उम्मीदवारों ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों की 8 हजार भर्तियों के लिए परीक्षा दी थी। जहां 15.43 लाख बच्चों ने अगस्त 2017 को टायर-1 की परीक्षा दी थी वहीं इसमें से 1.89 लाख उम्मीदवारों को चुना गया था। इन उम्मीदवारों को टियर-2 की परीक्षा देनी थी। इनमें से भी 1.41 लाख उम्मीदवारों ने 68 देशों के 206 स्थलों पर जाकर परीक्षा दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: paper leak row, SSC, one year extension, ashim khurana
OUTLOOK 19 May, 2018
Advertisement