पेपर लीक मामले के बाद एसएससी चेयरमैन का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया
तीन महीने पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तर (टियर-2) परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक हो गया था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अब केंद्र सरकार ने एसएससी के अध्यक्ष आशिम खुराना का कार्यकाल एक और साल के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए बाकायदा एसएससी के नियमों में बदलाव कर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाया गया है।
नियम में किया गया बदलाव
गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी खुराना को दिसंबर 2015 में एसएससी का अध्यक्ष बनाया गया था। उनका कार्यकाल 62 साल की उम्र होने पर इस साल 12 मई को खत्म हो रहा था। दो दिन बाद कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक नोट जारी किया, जिसमें बताया गया था कि एसएससी के अध्यक्ष के तौर पर खुराना के कार्यकाल को एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
सीबीआई को सौंपा गया था पेपर लीक मामला
इस नोट के साथ ही यह साफ किया गया है कि एसएससी के नियमों में बदलाव करके अध्यक्ष पद के लिए किसी व्यक्ति की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 65 साल कर दिया गया है। इस साल 17-22 फरवरी के बीच संयुक्त स्नातक स्तर के कथित पेपर लीक की वजह से काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिसकी वजह से मामले की सीबीआई जांच करवाई गई थी। इसके बाद एसएससी ने फैसला लिया कि जब तक जांच एंजेसी अपनी जांच को पूरा नहीं कर लेती परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे।
लगभग 30.26 लाख उम्मीदवारों ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों की 8 हजार भर्तियों के लिए परीक्षा दी थी। जहां 15.43 लाख बच्चों ने अगस्त 2017 को टायर-1 की परीक्षा दी थी वहीं इसमें से 1.89 लाख उम्मीदवारों को चुना गया था। इन उम्मीदवारों को टियर-2 की परीक्षा देनी थी। इनमें से भी 1.41 लाख उम्मीदवारों ने 68 देशों के 206 स्थलों पर जाकर परीक्षा दी थी।