Advertisement
31 March 2017

सांसद गायकवाड़ ने दूसरे नामों से तीन बार किए टिकट लेने के प्रयास

google

विमानन कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में शिवसेना के नेता के एक कर्मी ने एयरइंडिया के कॉलसेंटर में फोन करके बुधवार को मुंबई से दिल्ली आने वाले विमान )एआई 806) में सीट बुक कराने की कोशिश की। कर्मी ने यात्री का नाम रवींद्र गायकवाड़ बताया। टिकट तत्काल ही निरस्त हो गई।

इसके बाद हैदराबाद से दिल्ली आने वाले विमान (एआई 551) में एक सीट बुक कराई गई। यह सीट प्रोफेसर वी रवींद्र गायकवाड़ के नाम से बुक कराई गई। यह टिकट भी रद्द हो गई। तीसरी प्रयास अगले दिन किया गया। इस बार नागपुर से मुंबई के रास्ते दिल्ली जाने वाले विमान में टिकट करवाने की कोशिश की गई। सांसद के कर्मी ने प्रोफेसर रवींद्र गायकवाड़ के लिए टिकट बुक करवाने के लिए एक ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया।

सूत्र ने कहा कि ट्रैवल एजेंट ने तत्काल स्थानीय स्टेशन प्रबंधक से संपर्क किया और सूचना एयर इंडिया के मुख्यालय को भेज दी गई। एयर इंडिया ने पूर्व में अपने सभी स्टेशन प्रबंधकों और बुकिंग अधिकारियों को एक अस्वीकार्यता आदेश जारी किया था और उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि रवींद्र गायकवाड़ के संदर्भ में एयर इंडिया की सभी उड़ानों में उपद्रवी और असुरक्षित यात्री की स्वीकार्यता एवं यात्रा पर प्रतिबंध का पालन किया जाए।

Advertisement

भारतीय उड्डयन इतिहास में एक अभूतपूर्व कदम के तहत शिवसेना के सांसद को पहले सभी बड़ी घरेलू विमानन कंपनियों में सफर करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बीते गुरुवार को एयर इंडिया के एक वरिष्ठ कर्मचारी के साथ मारपीट करने पर गायकवाड़ के खिलाफ यह कदम उठाया गया था। गायकवाड़ इस बात पर गुस्सा थे कि उन्हें विमान में बिजनेस क्लास की सीट नहीं दी गई थी। जबकि वह खुद ही एक ऐसे विमान में चढ़े थे, जिसमें सिर्फ इकोनॉमी क्लास की सीटें थीं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सांसद, रवींद्र, गायकवाड़, एयर, इंडिया, उड़ान
OUTLOOK 31 March, 2017
Advertisement