Advertisement
01 February 2017

धोखाधड़ी में सांसद महंत चांदनाथ को एक वर्ष की सजा

google

महंत चांदनाथ नाथ संप्रदाय के बड़े नेता और रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के चांसलर और बाबा मस्तनाथ मठ के महंत हैं। खिजराबाद के किशनपुरा गांव स्थित एक डेरे के संस्थापक शंकरनाथ की मौत के बाद उनके शिष्य शिवनाथ को कार्यभार सौंपा गया था। शिवनाथ ने न्यायालय में डेरे की 82 कनाल 19 मरला जमीन को अपने नाम करने की अपील दाखिल की। उस दौरान डेरे के ट्रस्ट के चेयरमैन रहे चांदनाथ ने न्यायालय में गवाही दी कि उन्हें इस पर कोई ऐतराज नहीं है। कुछ समय बाद शिवनाथ ने वह जमीन देसराज को बेच दी, जिसने जमीन आगे बेच दी। इस पर गांव के कुछ लोगों ने ऐतराज जताया। इसकी शिकायत निचली अदालत में की, लेकिन वहां अपील नामंजूर होने पर जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायाधीश बीबी प्रसून ने 22 जनवरी 2010 को चांदनाथ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश देते हुए मामला उपमंडल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: धोखाधड़ी, सांसद, महंत चांदनाथ, सजा
OUTLOOK 01 February, 2017
Advertisement