Advertisement
06 October 2018

MP, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना में चार चरणों में चुनाव, नतीजे 11 दिसंबर को

ANI

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा। 23 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है जबकि स्क्रूटनी 24 अक्टूबर को होगी। इस चरण में 18 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ में 91 सीटें हैं।

Advertisement

मध्य प्रदेश और मिजोरम

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर और मिजोरम की 40 सीटों के लिए एक साथ 28 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी।

राजस्थान और तेलंगाना

राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होगा। राजस्थान में 200 सीटें हैं वहीं तेलंगाना में 119 सीटें हैं। राजस्थान में भाजपा की सरकार है और तेलंगाना में टीआरएस के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा भंग करवाने का प्रस्ताव दिया था।

मतगणना और परिणाम

पांचों राज्यों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव में आधुनिक ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MP, Mizoram, 28th november, rajasthan, telangana, 7th december chhattisgarh, 12 nov, 20th nov
OUTLOOK 06 October, 2018
Advertisement