मुलायम, अखिलेश पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, बंगला खाली करने के लिए मांगा पर्याप्त समय
उत्तर प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से लखनऊ में मिले सरकारी बंगला को खाली करने के लिए पर्याप्त समय देने की मांग की है। इऩ दोनों को पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते यहां बंगला मिला हुआ है।
समाचार एजेंसी पीटआइ के अनुसार, इऩ दोनों ने यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के सात मई के उस आदेश के बाद दायर की है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। इनकी ओर से वकील गरिमा बजाज ने याचिका दायर की है।
इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव अपना और अपने बेटे अखिलेश यादव का बंगला बचाने के लिए 17 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं। इन दोनों ने सरकारी बंगला खाली कर निजी आवास में जाने के लिए राज्य संपत्ति विभाग दो साल का समय मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने के आदेश दिए थे। सात मई के इस आदेश में कहा गया था कि कार्यकाल खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भी आम आदमी की तरह हो जाते हैं। जिन मुख्यमंत्रियों को लखनऊ में बंगला मिला हुआ है उनमें मायावती, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, नारायण दत्त तिवारी, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव शामिल हैं।