Advertisement
23 July 2018

मुंबई के इरफान और मुश्ताक अंसारी ने उठाया सड़कों के जानलेवा गड्ढे भरने का जिम्मा

ANI

मुंबई की सड़कों पर गड्ढों की समस्या बड़ा मुद्दा है। मॉनसून में यह समस्या इसलिए ज्यादा बड़ी हो जाती है, क्योंकि गड्ढों में पानी भरा होने की वजह से ये नजर नहीं आते और इनमें गिरकर लोग हादसों का शिकार होते हैं। अब तक गड्ढों में गिरकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसे लेकर कई पार्टियां राज्य सरकार से आवाज भी उठा चुकी हैं।

वहीं, अब इन गड्ढों से निजात दिलाने के लिए मुंबई के माहिम के रहने वाले दो युवक सामने आए हैं। इरफान मच्छीवाला (44) और मुश्ताक अंसारी (38) रोज शहर के बिजी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर बने गड्ढों को भरते हैं।

ये दोनों युवक अपना खुद का व्यापार करते हैं। दिन में दोनों काम करते हैं और काम खत्म होने के बाद शाम को गड्ढे भरने में लग जाते हैं। उन्होंने कहा, 'हम कोई रोड इंजीनियर नहीं हैं। हमने महसूस किया कि ईंट-पत्थरों को तोड़कर अगर उन्हें गड्ढों में भरा जाए तो इससे काफी राहत मिल सकती है। बस हम वही कर रहे हैं।'  

Advertisement

वे कहते हैं कि यह हमारे सामाजिक दायित्व का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस अभियान की शुरुआत अप्रैल महीने में 20-25 गड्ढे भरने से की थी।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mumbai residents, Irfan Machchiwala, Mushtaq Ansari, potholes, maharashtra
OUTLOOK 23 July, 2018
Advertisement