मुंबई के इरफान और मुश्ताक अंसारी ने उठाया सड़कों के जानलेवा गड्ढे भरने का जिम्मा
मुंबई की सड़कों पर गड्ढों की समस्या बड़ा मुद्दा है। मॉनसून में यह समस्या इसलिए ज्यादा बड़ी हो जाती है, क्योंकि गड्ढों में पानी भरा होने की वजह से ये नजर नहीं आते और इनमें गिरकर लोग हादसों का शिकार होते हैं। अब तक गड्ढों में गिरकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसे लेकर कई पार्टियां राज्य सरकार से आवाज भी उठा चुकी हैं।
वहीं, अब इन गड्ढों से निजात दिलाने के लिए मुंबई के माहिम के रहने वाले दो युवक सामने आए हैं। इरफान मच्छीवाला (44) और मुश्ताक अंसारी (38) रोज शहर के बिजी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर बने गड्ढों को भरते हैं।
ये दोनों युवक अपना खुद का व्यापार करते हैं। दिन में दोनों काम करते हैं और काम खत्म होने के बाद शाम को गड्ढे भरने में लग जाते हैं। उन्होंने कहा, 'हम कोई रोड इंजीनियर नहीं हैं। हमने महसूस किया कि ईंट-पत्थरों को तोड़कर अगर उन्हें गड्ढों में भरा जाए तो इससे काफी राहत मिल सकती है। बस हम वही कर रहे हैं।'
वे कहते हैं कि यह हमारे सामाजिक दायित्व का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस अभियान की शुरुआत अप्रैल महीने में 20-25 गड्ढे भरने से की थी।
Mumbai residents Irfan Machchiwala and Mushtaq Ansari have undertaken campaign to fill potholes in the city. Ansari says 'Both of us have been doing it as part of our social responsibility,we started by filling 20-25 potholes in April this year on Western Express highway' pic.twitter.com/C3mg2vdeZi
— ANI (@ANI) July 23, 2018