Advertisement
29 September 2017

आधार कार्ड ना होने पर टीचर ने बेरहमी से की छात्र की पिटाई, सीसीटीवी में कैद

Demo Pic

स्कूल में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है, छात्र का कसूर बस इतना था कि वह आधार कार्ड नहीं लेकर आया था। हालांकि छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  

यह मामला मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश हाई स्कूल की है, जहां एक स्कूल में 16 साल के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बच्चे को स्कूल टीचर ने सिर्फ इसलिए पिटा क्योंकि उसके पास आधार कार्ड नहीं था।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोपी टीचर का नाम श्याम बहादुर विश्वकर्मा है, जिसने बच्चे के सिर पर उसी जगह मारा, जहां कुछ दिनों पहले उसे चोट आई थी। इस घटना के बाद छात्र सोहेल अंसारी को सियोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पहले लगी चोट के बाद से बच्चे की तबीयत खराब रहने लगी और कभी-कभार वो बेहोश भी हो जाता है।

Advertisement

मामला सामने आने के बाद स्कूल पहुंचे छात्र के परिजनों ने टीचर से मुलाकात की और इस घटना के बारे में पूछने पर शिक्षक श्याम बहादुर विश्वकर्मा ने बच्चे को मारने के आरोप से इनकार किया। इसके बाद टीचर का आरोप सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आया, जिसमें वह डंडे से छात्र को मारता हुआ नजर आ रहा है।

परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने घाटकोपर पुलिस थाने में धारा- 323, 324 और 375 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Teacher, arrested, beating up, student, Aadhar Card
OUTLOOK 29 September, 2017
Advertisement