मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में गिरफ्तार चार आरोपी सीबीआई रिमांड पर
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआई ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गिरफ्तार जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी समेत चार आरोपियों को सीबीआई ने रिमांड पर ले लिया है। इनसे सीबीआई की टीम तीन दिनों तक पूछताछ करेगी।
विशेष पॉक्सो जज आरपी तिवारी ने रिमांड का आदेश दिया। मामले में अगली सुनवाई 24 सितम्बर को होगी। जेल जाने के समय रोजी रानी आक्रोशित हो गयी थी। वह कहने लगी कि अगर उसका मुंह खुल गया, तो बड़े-बड़े लोग फंस जायेंगे। इससे पहले रोजी रानी, नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी भवानी सिंह मार्ग निवासी गुड्डू कुमार, मनियारी थाना के छितरौली गांव निवासी विजय कुमार तिवारी, सकरा फरीदपुर निवासी संतोष कुमार की मेडिकल जांच की गयी। रोजी रानी को अगस्त महीने में सेवा संकल्प एवं विकास समिति एनजीओ के निरीक्षण में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।
यौन शोषण का हुआ था खुलासा
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफसोशल साइंसेज (टिस)ने सोशल ऑडिट में बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम समेत कई शेल्टर होम्स में यौन शोषण और गड़बड़ियों का खुलासा किया था। ब्रजेश ठाकुर के शेल्टर होम में 34 लड़कियों से यौन शौषण का मामला सामने आया था जिसके बाद बिहार की राजनीति खासी गरमा गई थी।
दस अभिय़ुक्त जा चुके हैं जेल
राज्य सरकार ने देर से पुलिस जांच के आदेश दिए और ब्रजेश ठाकुर समेत दस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाद में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई और पटना हाईकोर्ट ने इसकी निगरानी करनी शुरु की। अब मामले की निगरानी सुप्रीम कोर्ट कर रहा है। शुक्रवार को चर्चा में आई बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गए। उनके घरों से छापमारे में 50 कारतूस मिले थे जिस पर मामला दर्ज किया गया था।