01 March 2018
नगालैंड पुनर्मतदान में 73 प्रतिशत वोट पड़े
Symbolic Image
नगालैंड में नौ विधानसभा सीटों के 13 मतदान केन्द्रों पर शुक्रवार को हुए पुनर्मतदान में लगभग 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। नगालैंड के सीईओ अभिजीत सिन्हा ने बताया,‘‘ 13 मतदान केन्द्रों पर 7841 मतदाताओं में से कुल 5728 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह 73.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा की 59 सीटों पर गत 27 फरवरी को मतदान हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीडीपी के अध्यक्ष नेफ्यू रियो उत्तरी आंगामी द्वितीय सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। सभी 59 सीटों के लिए कल मतगणना होगी।