Advertisement
10 March 2017

राष्‍ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई दो लाख किलोमीटर हो जायेगी : गडकरी

google

उन्होंने कहा कि दूर दराज इलाकों में ऐसी सड़कों का विकास किया जा रहा है, जहां हवाई जहाज भी उतर सकेंगे।

चूरू जिले के सालासल क्षेत्र में दो सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि सरकार ने बडी संख्या में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत राष्‍ट्रीय राजमार्गों  की लम्बाई बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि देश में लगभग पांच लाख सड़क हादसों में हर साल डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है। वाहनों की संख्या और यातायात का दबाव बढा है। इसलिये सरकार ने वर्तमान राष्‍ट्रीय राजमार्गों की 96 हजार किलोमीटर की लम्बाई को दो लाख किलोमीटर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी राष्‍ट्रीय राजमार्गों में सात हजार किलोमीटर की बढ़ोतरी की जायेगी। सरकार भारतमाला परियोजना के तहत सड़कों का विकास कर रही है, जिसे हवाई जहाजों के उतारने के लिये हवाई पट्टी के रूप में काम में लिया जा सकेगा।

इस अवसर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और यातायात मंत्री यूनूस खान सहित अन्य लोग मौजूद थे। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नितिन गडकरी, राजमार्ग, सड़क परियाजेना, भाजपा, congress, nitin gadkari, road planning, bjp, pm modi
OUTLOOK 10 March, 2017
Advertisement