Advertisement
27 March 2017

कनकुनी जमीन घोटाले के याचिकाकर्ता की मौत जनजाति आयोग ने दिया नोटिस

आयोग ने उक्‍त मामले में श्री जय लाल राठिया की अचानक मौत को गंभीर मानते हुए छत्‍तीसगढ के मुख्‍य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है कि वे पूरे मामले की निष्‍पक्ष जांच करावें एवं उपलब्‍ध साक्ष्‍यों की फारंसिक जांच भी कराकर आयोग को तत्‍काल रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। 

इससे पूर्व आयोग के अध्‍यक्ष नंद कुमार साय के निर्देश पर आयोग ने रायगढ के जिला कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया था कि  जय लाल राठिया की मृत्‍यु की निष्‍पक्ष जांच करायी जाए एवं जांच पूरी होने तक मृतक की अस्थियां एवं राख सुरक्षित रखी जाए।

मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार रायगढ जिले के खरसिया क्षेत्र में 300 एकड कुनकुनी जमीन घोटाले को प्रकाश में लाने वाले जयलाल रा‍ठिया की 17 मार्च को अचानक मौत हो गई थी। समाचारों में कहा गया है कि मृतक आदिवासी किसान नेता ने भू माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और उनकी लाश का बिना पोस्‍टमार्टम के अंतिम संस्‍कार कर दिया गया, जो संदेह पैदा कर रहा है। इस पूरे प्रकरण पर आयोग ने तत्‍काल संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक से तथ्‍यात्‍मक रिपोर्ट भी तलब की है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कनकुनी जमीन घोटाला, जय लाल राठिया, अनुसूचित जनजाति आयोग, रायगढ़, छत्तीसगढ़
OUTLOOK 27 March, 2017
Advertisement