Advertisement
21 May 2018

आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग, 37 डिप्टी कलेक्टर बाल-बाल बचे

नई दिल्ली से विशाखापत्तम जा रही आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस की चार बोगियों में सोमवार को ग्वालियर के निकट आग लग गई। यह आग बिरलानगर स्टेशन के पास लगी। आग को बुझा लिया गया है और इन बोगियों में यात्रा कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस ट्रेन पर ट्रेनिंग से लौट रहे 37 डिप्टी कलेक्टर सवार थे जो बाल-बाल बच गए।

अधिकारियों के अनुसार 11.45 बजे हुए इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बोगियों में लगी आग को बुझा लिया गया है। ये सारी बोगियां बुरी तरह से तहस-नहस हो गई हैं। यह आगे पहले बी-6 कोच में लगी और फिर बी-5 समेत अन्य कोच में पहुंच गई। रेलवे बोर्ड के निदेशक (पब्लिसिटी) वेद प्रकाश ने बताया कि इन कोचों में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। कोचों को अलग कर ग्वालियर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फायर इंजीनियरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अभी तक आग के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fire, train, AP Express, Gwalior, new delhi, vizag
OUTLOOK 21 May, 2018
Advertisement