Advertisement
21 October 2020

अमेरिका में कोरोना से हो सकती है लगभग 4,00,000 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग

अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) से होने वाली मौतों की वास्तिवक संख्या मौजूदा समय के आधिकारिक आंकड़ों से लगभग दोगुनी हो सकती है।

अमेरिका के रोक नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें यह अनुमान लगाया है। केंद्र ने देश में पहले आठ महीनों में हुई मौतों के आधार पर यह आकलन किया है। केंद्र ने अपनी रिपोर्ट वर्ष 2015-2019 के डाटा का इस्तेमाल कर सभी तरह के कारणों से होने वाली मौतों का औसत निकाल कर तैयार किया है।

केंद्र ने कहा, "जनवरी 2020 के अंत से तीन अक्टूबर 2020 के बीच देश में लगभग 299,028 लोगों की मौत हुयी है और इनमें से 198,081 यानी 66 प्रतिशत मौतें कोविड-19 के कारण हुयी है। 25 साल से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों की मृत्यु में काफी बढ़ोतरी हुयी है। "

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 अक्टूबर तक कोरोना वायरस से आधिकारिक तौर पर 216,025 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुयी थी, लेकिन हकीकत में यह संख्या इससे अधिक रही होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, कोरोना, हो सकती है लगभग 4, 00, 000, लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग, Nearly 400000 people, may die, due to corona, America, health Department
OUTLOOK 21 October, 2020
Advertisement