Advertisement
05 June 2019

NEET का रिजल्ट जारी, राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने किया टॉप

File Photo

देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित नीट परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल नीट की परीक्षा में 7,97,042 स्टूडेंट्स को सफलता मिली हैं। इस साल नीट की परीक्षा के लिए देशभर से करीब 15,19,375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।  

स्टूडेंट्स ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

नीट के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://ntaneet.nic.in/ पर देख सकते हैं। रिजल्ट में उम्मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, श्रेणी के अनुसार पर्सेटाइल और स्कोर, विषय के अनुसार स्कोर, कुल अंक और ऑल इंडिया रैंक (AIR) देख सकते हैं। उम्मीदवार NTA NEET की ऑफिशियल वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट (NTA NEET 2019 Result) चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा। स्टूडेंट्स को एसएमएस या ईमेल द्वारा रिजल्ट (NTA NEET Result 2019) नहीं भेजा जाएगा।

Advertisement

राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने किया टॉप

राजस्थान के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने नीट 2019 की परीक्षा में टॉप किया है। नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए हैं। दूसरे ऑल इंडिया टॉपर दिल्ली के भाविक बंसल हैं। वहीं, तीसरे टॉपर यूपी के रहने वाले अक्षत कौशिक हैं। दूसरे और तीसरे टॉपर को 720 में से 700 नंबर मिले हैं।

लड़कियों मे माधुरी रेड्डी ने किया टॉप

लड़कियों में माधुरी रेड्डी ने टॉप किया है जिनकी रैंक 7 आई है। तेलंगाना की रहने वाली माधुरी ने 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं। टॉप 100 की लिस्ट में 20 लड़कियां शामिल हैं।

यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट और मार्क्स

रैंक

टॉपर का नाम

अंक

राज्य

1

नलिन खंडेलवाल

701

राजस्थान

2

भाविक बंसल

700

दिल्ली

3

अक्षत कौशिक

700

उत्तर प्रदेश

4

स्वास्तिक भाटिया

696

हरियाणा

5

अनंत जैन

695

उत्तर प्रदेश

6

भट सार्थक राघवेंद्र

695

महाराष्ट्र

7

माधुरी रेड्डी जी

695

तेलंगाना

8

ध्रुव कुशवाहा

695

उत्तर प्रदेश

9

मिहिर राय

695

दिल्ली

10

राघव दुबे

691

मध्य प्रदेश

 

जारी की फाइनल आंसर-की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट 2019 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। इस आंसर-की को आप ऑफिशल वेबसाइट http://ntaneet.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं। जिन आवेदकों ने नीट 2019 परीक्षा दी है वो आंसर-की में अपने सही जवाब चेक कर सकते हैं। इन स्टेप्स को करें फॉलो- 

 

-     आधिकारिक वेबसाइट http://ntaneet.nic.in/ पर जाएं।

 

-     होम पेज पर Final Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।

 

-     अंतिम आंसर की पीडीएफ के फार्मेट में आएगी।

 

-     पीडीएफ को डाउनलोड करें और आसंर की को चेक करें। 

इससे पहले NTA NEET Answer Key 2019 को 29 मई को जारी किया गया था इस पर आपत्ति जताने की अंतिम तारीख 31 मई 2019 थी। अब फाइनल आंसर-की जारी की गई है और इसी के आधार पर आज रिजल्ट भी जारी किया गया है।   

2018 में ये था कट ऑफ

पिछले साल 2018 में जनरल कैटेगरी में नीट की कट ऑफ 119 अंकों तक गई थी जबकि एससी/एसटी और ओबीसी में नीट की कट ऑफ 96 अंकों तक पहुंची थी।

5 मई को थी NEET की परीक्षा

5 मई को NEET की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, मराठी, उडीया, बंगाली, असम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में आयोजित करवाई गई थी।  इस परीक्षा में देशभर से करीब 15,19,375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से करीब 14 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NEET, results declared, Rajasthan's Nalin Khandelwal, tops exam
OUTLOOK 05 June, 2019
Advertisement