Advertisement
06 April 2017

कृष्ण पर आपत्तिजनक ट्वीट मामले में प्रशांत भूषण पर मामला दर्ज

      पुलिस ने आज मुजफ्फरनगर में बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा की शिकायत पर भूषण के खिलाफ कल शाम सिविल लाइन्स पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

   वर्मा ने आरोप लगाया कि भगवान कृष्ण पर भूषण की टिप्पणी से बहुत लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। अधिवक्ता ने उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो अभियान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था, रोमियो ने तो केवल एक महिला से प्यार किया था, जबकि कृष्ण तो पौराणिक काल में भी गोपियों को छेड़ा करते थे। क्या आदित्यनाथ में अपने कार्यकर्ताओं को कृष्ण विरोधी दल बुलाने की हिम्मत है।

   हालांकि बाद में भूषण ने अपने ट्वीट के लिए माफी मांगी थी और विवादास्पद ट्वीट हटा दिए थे।

Advertisement

   विवादास्पद टिप्पणी के बाद राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भूषण के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गईं और कृष्‍ण जन्मस्‍थली मथुरा और वृंदावन में तो भूषण के पुतले भी जलाए गए थे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रशांत भूषण, भगवान कृष्ण, आपत्तिजनक, ट्वीट, धार्मिक भावना, आहत , मामला,
OUTLOOK 06 April, 2017
Advertisement