Advertisement
05 June 2020

कोरोना के नए मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब, कुल केस दो लाख 26 हजार से ज्यादा

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ती ही जा रही है। रोजाना के नए मरीजों की संख्या सबसे चिंताजनक तरीके से बढ़ रही है। देश में नए मरीजों की संख्या दस हजार के पार निकलने वाली है। covid19india.org के अनुसार, गत दिवस नए मरीजों की संख्या 9,838 पर पहुंच गई। अभी तक कुल संख्या 2,26,713 हो चुकी है। इनमें 1,11,888 अभी भी एक्टिव हैं जबकि 1,07,450 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 6,363 हो गई है। 24 घंटे में 9,838 नए मामले सामने आए हैं जबकि 274 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 47.99 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 3,804 मरीज ठीक हुए हैं।  

महाराष्ट्र में देश की करीब 40 फीसदी मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 123 लोगों की मौत हो गई। वहां एक दिन में कोरोना से मरने वालों की ये सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं, इस दौरान कोरोना के 2,933 नए मरीज भी सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 77,793 हो गई है, जबकि 2,710 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के कुल 44,931 केस हो गए हैं औप 1,465 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मुंबई में 18,096 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। यहां पर कोरोना के 25,364 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1439 नए मामले सामने आए और 48 लोगों की मौत हुई है।

Advertisement

यूपी में 367 नए मामले

यूपी में 24 घंटे में 367 नए मामले सामने आए हैं जबकि 15 की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां आकंड़ा बढ़कर 9237 हो गई है जबकि 245 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या में से 28 प्रतिशत योगदान प्रवासी कामगारों का है। नोएडा में लगातार बढ़ रही है संक्रमित मरीजो की संख्या. आज 22 नए लोगों की रिपार्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 543 हो गया है। इसके अलावा अब तक 348 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं जबकि 187 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। नोएडा में अब तक कोरोना के 8 मरीज की मौत हो चुकी है। गाजियाबाद जिले में गुरुवार को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 378 हो गया है।

दिल्ली में 1,359 नए मामले, 22 की मौत

दिल्ली में 1,359 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई। लेबर मिनिस्ट्री में दो लोगों को कोरोना हुआ है। दोनों लेबर सेक्रेटरी के दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी है। इसके बाद श्रम शक्ति भवन स्थित मंत्रालय के दफ्तर को सील कर दिया गया है और सैनिटाइज किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने अब कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकारी स्कूलों को कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सर्वोदय विद्यालय, सेक्टर 7, आर के पुरम नई दिल्ली के स्कूल को आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कोरोना काल में पहली बार सख्त कदम उठाते हुए अपने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई है कि उस पुलिस अधिकारी पर कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क पहन कर न रखने का आरोप था।

तमिलनाडु में 1,384 नए मामले, 15 की मौत

तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति विकराल होती जा रही है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुछ ज्यादा ही मरीज सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 1,384 मरीज सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27,256 हो गई है जिसमें 12,132 एक्टिव केस हैं। तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस के 127 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में इस दौरान 6 कोरोना मरीजों की मौतें भी हुईं। राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,147 हो गए हैं. जबकि अब तक 105 लोगों की जान जा चुकी है।

केरल में 94 नए मामले, तीन की मौत

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक जो नए कोरोना केस सामने आए हैं उनमें से 47 प्रवासी हैं जबकि 37 केस राज्य के भीतर के हैं. वहीं 7 ऐसे केस हैं जिन्हें अन्य कोरोना मरीजों से संक्रमण हुआ है। कर्नाटक में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 257 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत भी हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Covid-19, India, patients, Epidemic
OUTLOOK 05 June, 2020
Advertisement