Advertisement
07 March 2020

पुलवामा: ऑनलाइन मंगाया था बम बनाने का सामान, अमेजन की मदद से NIA ने किया गिरफ्तार

PTI

पुलवामा में पिछले साल हुए फिदायीन हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को मल्टीनैशनल कंपनी अमेजन का सहयोग भी मिला। अमेजन ने उस खरीददार की डिटेल्स साझा की, जिसने ई-कॉमर्स साइट का उपयोग कर आईईडी ब्लास्ट में उपयोग होने वाली सामग्री मंगाई थी। बता दें कि पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हो गया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

एनआईए के आग्रह पर अमेजन के भारत में स्थित ऑफिस ने खरीदार के ऑनलाइन शॉपिंग अकाउंट के डिटेल्स मुहैया कराए, जिसके आधार पर श्रीनगर के रहने वाले वैज-उल-इस्लाम (19) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एनआईए ने इसके साथ ही आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार सहित पुलवामा हमले के षड्यंत्रकारियों को पनाह देने के जुर्म में पुलवामा के निवासी मोहम्मद अब्बास राथर को भी गिरफ्तार कर लिया।

वैज ने अमेजन से ऑनलाइन मंगाया था बम बनाने वाले सामान

Advertisement

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक पूछताछ में इस्लाम ने खुलासा किया कि जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादियों के निर्देश पर उसने आईईडी बनाने के लिए रसायन, बैटरियां एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए अपने अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग एकाउंट का इस्तेमाल किया।’ ऑनलाइन सभी चीजें मंगा लेने के बाद उसने खुद ही जैश के आतंकवादियों को सौंपा, जिन्होंने इसका इस्तेमाल पुलवामा हमले में किया।

उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले की साजिश के तहत इस्लाम ने ये चीजें ऑनलाइन मंगाकर उन्हें स्वयं जैश आतंकवादियों तक पहुंचाया। अधिकारी ने कहा, ‘राथर भी जैश के लिए काम करता है। उसने खुलासा किया है कि जब जैश आतंकवादी एवं आईईडी विशेषज्ञ मोहम्मद उमर अप्रैल-मई, 2018 में कश्मीर पहुंचा तब उसने ही उसे अपने घर में ठहराया था।’

अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुका है एनआईए

जैश के आतंकवादी रह चुके अब्बास ने एनआईए को बताया कि उसने अप्रैल-मई 2018 में कश्मीर में आने के बाद आईईडी एक्सपर्ट मोहम्मद उमर को अपने घर पर जगह दी थी। उसने पुलवामा के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार, समीर अहमद डार और पाकिस्तानी आतंकवादी कामरान को कई बार अपने घर में पनाह दिया था। उसने आतंकवादियों को ठहराने के लिए पुलवामा के ही तारिक अहमद शाह के घर का भी इस्तेमाल किया था, जिसे बेटी इंशा जन के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। वैज और अब्बास को जम्मू में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस तरह एनआईए ने पुलवामा केस में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आत्मघाती हमलावर डार को घटनास्थल तक ले जाने वाला शाकिर बशीर मागरे शामिल है।

अब तक चार्जशीट दाखिल न होने से उठ रहे थे सवाल

बता दें कि पुलवामा हमले की 14 फरवरी को ही पहली बरसी थी। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच संदिग्धों को मार गिराया था। माना जाता है कि ये पांचों हमले के षड्यंत्रकारी थे। सभी संदिग्ध आतंकियों की मौत के बाद पुलवामा अटैक से जुड़े कई सवाल आज भी अनसुलझे हैं। संदिग्धों की मौत के कारण पूरी साजिश का पता नहीं चल पा रहा है। एनआईए अब तक इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है, जबकि इतने बड़े मामले में 90 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल हो जानी चाहिए थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NIA, Arrests, Man, Amazon, Procure Chemicals, For Pulwama Attack'
OUTLOOK 07 March, 2020
Advertisement