पीएनबी घोटालाः नीरव मोदी का सीबीआइ की जांच में भाग लेने से इनकार
11,400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने मामले की सीबीआइ जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बाबत सीबीआइ ने नीरव को आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर मेल कर जांच में शामिल होने के लिए कहा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा विदेश में भी व्यापार है इसकी वजह से मैं जांच में शामिल नहीं हो सकता।
CBI on #NiravModi: CBI wrote a mail to Nirav Modi on his official email address asking him to join the investigation. He replied, we have a businesses abroad so I can't join investigation. pic.twitter.com/Ei9N67Vfg6
— ANI (@ANI) February 28, 2018
सीबीआइ ने फिर मेल में भेजकर कहा कि वह जिस देश में हैं वहां के उच्चायोग से संपर्क करें। सीबीआइ उनके यात्रा का इंतजाम करेगी। सीबीआइ ने नीरव से कहा है कि वह अगले सप्ताह अनिवार्य रूप से जांच में शामिल हों।
CBI on #NiravModi: CBI again wrote a mail to Nirav Modi to contact the High Commission of the concerned country and CBI will arrange his travel. CBI directed him to join investigation next week mandatory. pic.twitter.com/wJCJKY5LEh
— ANI (@ANI) February 28, 2018
पीएनबी द्वारा बैंक में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद कई एजेंसियां नीरव मोदी, उनके मामा और गीतांजलि जेम्स के मेहुल चौकसी की जांच कर रही है। इन सभी पर पंजाब नेशनल बैंक से 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।