नीता अंबानी को मिला प्रतिष्ठित सिटीजन ऑफ मुंबई अवॉर्ड
रिलायंस फाउंडेशन की नीता अंबानी को मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे द्वारा प्रतिस्थिग सिटीजन ऑफ मुंबई अवार्ड 2023-24 से सम्मानित किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि रोटरी के साथ मेरे परिवार का जुड़ाव दशकों से है।
दरअसल, रिलायंस फाउंडेशन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे की ओर से यह पुरस्कार नीता अंबानी को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति में परिवर्तनकारी संस्थान बनाने में उनके स्थायी योगदान की मान्यता के लिए दिया गया।"
सम्मान प्राप्त करने के बाद, नीता अंबानी ने कहा, "मैं इस पुरस्कार को पूरी विनम्रता के साथ और हमारे शहर और समुदाय के लिए रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे के अपार योगदान के लिए बड़ी प्रशंसा के साथ स्वीकार करती हूं।"
उन्होंने कहा, "रोटरी के साथ मेरे परिवार का जुड़ाव दशकों से है, जब से मेरे ससुर श्री धीरूभाई अंबानी 1969 में मानद रोटेरियन बने, उसके बाद 2003 में मुकेश मानद रोटेरियन बने। रोटेरियन के रूप में यह मेरा 25वां वर्ष है। मैंने इस यात्रा को वर्षों से संजोकर रखा है।"