Advertisement
19 June 2020

दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन बेड के रेट तय करने की सिफारिश

देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित नीति आयोग की कमेटी ने प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का चार्ज निर्धारित करने की सिफारिश की है। यह कमेटी नीति आयोग के सदस्य की अध्यक्षता में बनाई गई थी।

चार्ज कई गुना घटाने का सुझाव

कमेटी ने सभी अस्पतालों के लिए आइसोलेशन बेड के लिए 8000-10,000 रुपये, आइसीयू बेड के लिए 13,000-15,000 और वेंटिलेटर सहित आइसीयू बेड के लिए 15,000-18000 रुपये चार्ज तय करने की सिफारिश की है। इसमें पीपीई किट की भी कीमत शामिल होगी। इस समय प्राइवेट अस्पतालों में इन सेवाओं के लिए क्रमशः 24,000-25,000, 34,000-43,000 और 44,000-54,000 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं।

Advertisement

कनेंटमेंट जोन में सभी लोगों का हेल्थ सर्वे

पिछले कुछ दिनों में हुई बैठकों में अमित शाह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दिल्ली के सभी 242 कंटेनमेंट जोन के सभी घरों में स्वास्थ्य सर्वे गुरुवार को पूरा हो गया। इस दौरान कुल 2.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया। गृह मंत्री के निर्देश के अनुसार, टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ाने और एंटीजन टेस्टिंग मैथडोलॉजी के जरिये टेस्ट करके तुरंत रिजल्ट देने का काम गुरुवार को शुरू हो गया। 193 टेस्टिंग सेंटरों पर 7,040 लोगों का टेस्ट किया गया।

दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस

गृह मंत्रालय ने कहा है कि अमित शाह की बैठकों में हुए फैसलों के अनुसार सेंपल टेस्टिंग तुरंत दोगुनी कर दी गई हैं। अगले दिनों में दोगुनी संख्या में टेस्टिंग जारी रहेगी। दिल्ली में कोविड-19 के केसों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है। राजधानी में 1,969 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक दर्ज किए गए कुल 49,979 केसों में से 21,341 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के साथ दिल्ली में भी स्थिति ज्यादा खराब है। कोरोना केस तेजी से बढ़ने के कारण स्वास्थ्य तंत्र के सामने इन मरीजों को संभालना दिनों-दिन मुश्किल हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: isolation beds, Delhi, Niti Aayog, rates
OUTLOOK 19 June, 2020
Advertisement