ठेकेदारों को नितिन गडकरी की चेतावनी, काम ठीक से न हुआ तो बुलडोजर के नीचे डाल दूंगा
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें सौंपा गया काम ठीक से नहीं किया गया और वे भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए तो ठेकेदारों को बुलडोजर के नीचे डाल दिया जाएगा।
बेतुल में तेंदू पत्ते चुनने वाले और असंगठित मजदूरों की एक सभा में नितिन गडकरी ने कहा, 'यहां जितने भी ठेकेदार काम कर रहे हैं, उनमें से एक भी दिल्ली से नहीं आता। एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं है। यहां जो सड़कें बन रही हैं उनके मालिक आप हैं। काम ठीक हुआ है या नहीं ये देखना भी आपका काम है। मैंने ठेकेदारों को साफतौर पर कह रखा है कि गड़बड़ करोगों तो बुलडोजर के नीचे गिट्टी की जगह आपको डाल दूंगा।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में धन की कोई कमी नहीं है लेकिन वे भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पैसा ठेकेदारों का नहीं है बल्कि इस देश के गरीबों का है।
गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने यह बयान सार्वजनिक तौर पर कोई पहली बार नहीं दिया हो। इससे पहले जनवरी में भी यूपी के गाजीपुर में योजनाओं का शिलान्यास करने के दौरान इस तरह का बयान दे चुके हैं। उस समय भी गडकरी ने ठेकदारों को चेतावनी के लहजे में कहा कि जो ठेकेदार सड़क निर्माण में गलत करेगा उसे उसे बुलडोजर के नीचे डलवा दूंगा।