Advertisement
07 June 2017

अगले सत्र से कॉलेज-विश्‍वविद्यालयों में नगद जमा नहीं होगी फीस, सिर्फ डिजिटल पेमेंट

Demo Pic

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक आगामी सत्र से छात्रों से फीस कैश में न ली जाए। छात्रों को फीस जमा करने के लिए डिजिटल भुगतान करना होगा।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूजीसी को निर्देश दिए है कि इस व्यवस्था को लागू कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए।

विश्‍वविद्यालयों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है, “छात्रों की फीस, परीक्षा शुल्क, सेलरी भुगतान और वेंडरों के भुगतान समेत संस्थान से जुड़े सभी तरह के पेमेंट केवल ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट के रूप में ही होंगे।”

Advertisement

यहां तक कि फीस के अलावा होस्टल चार्जेज और कैंटीन में में भी नगद लेन देन नहीं होगा। सभी तरह के पेमेंट भीम ऐप से करने होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: no cas payment in colleges, digital payment in universities, no cash fees in universities
OUTLOOK 07 June, 2017
Advertisement