गहरे कोमा में हैं प्रणब मुखर्जी, आज भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं- आर्मी अस्पताल
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में अभी भी कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है और वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने मुखर्जी की स्थिति को लेकर जानकारी साझा की। अस्पताल का कहना है कि उनके प्रमुख पैरामीटर अभी भी स्थिर बने हुए हैं और वह गहरे कोमा में हैं।
बात दें कि ब्लड क्लॉटिंग होने के बाद प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी की गई थी जिसके बाद से ही वह वेंटिलेटर पर हैं। प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त की दोपहर को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सर्जरी से पहले उनमें कोविड-19 की भी पुष्टि हुई थी।
गहरे कोमा में हैं प्रणब मुखर्जी
आर्मी अस्पताल ने सोमवार को एक बयान में कहा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत आज सुबह से अपरिवर्तित है। वह गहरे कोमा में हैं। उनके श्वसन संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। उनके जरूरी पैरामीटर स्थिर हैं और वे वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं।
खुद दी थी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी
बता दें कि प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। मुखर्जी ने ट्वीट किया था, 'एक अस्पताल के दौरे पर मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए उन सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं।'
10 अगस्त को अस्पताल में हुए थे एडमिट
10 अगस्त को गंभीर हालत में दोपहर 12.07 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने मंगलवार को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
2012 में बने थे देश के 13वें राष्ट्रपति
प्रणब मुखर्जी ने जुलाई 2012 में भारत के 13वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। वह 25 जुलाई 2017 तक इस पद पर रहे थे। प्रणब मुखर्जी को 26 जनवरी 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। प्रणब मुखर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ कानून की डिग्री हासिल की थी। वो एक वकील और प्रोफेसर भी रहे।