Advertisement
18 April 2020

12 राज्यों के 22 जिलों में 14 दिन से कोरोना का कोई मरीज नहींः स्वास्थ्य मंत्रालय

ANI

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,12 राज्यों के 22 जिलों में 14 दिनों से कोई नया केस नहीं आया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय का कहना है कि दिल्ली में कुल मरीजों में 63 फीसदी तब्लीगी जमात से हैं।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक देश में 14378 मामले सामने आए हैं और 480 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि  1992 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस वायरस की वजह से मौत की दर 3.3 फीसदी के आस पास है। 14.4 फीसदी मौत 0 से 45 साल के लोगों की हुई है। वहीं, 45-60 उम्र के लोगों में 10.3 फीसदी, 60-75 उम्र के लोगों में 33.1 फीसदी और 75 से ज्यादा उम्र के लोगों में 42.2 फीसदी मौत हुई है।

तब्लीगी जमात के 4191 केस

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में तब्लीगी जमात से जुड़े अब तक 4291 केस हैं। कुल संक्रमण के 29.8 फीसदी मामले जमात से जुड़े हैं। दिल्ली में तब्लीगी जमात से जुड़े 63 फीसदी, तमिलनाडु में 84 फीसदी, तेलंगाना में 79 फीसदी, यूपी में 59 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 61 फीसदी, असम में 91 फीसदी और अंडमान निकोबार में 83 फीसदी मामले हैं।

फंसे विदेशी नागरिकों का बढ़ेगा वीजा

गृह मंत्रालय की अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में फंसे जिन विदेशी नागरिकों का वीजा खत्म हो गया है. उनका वीजा 3 मई तक मुफ़्त में बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों ने हेल्पलाइन स्थापित कर दिए हैं। गृह मंत्रालय की हेल्पलाइन 1930 और 1944 सेवाएं प्रदान कर रहा है।112 भी आपातकालीन सेवा के तौर पर काम कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: corona, patients, 14 days, 22 districts 12 states Health Ministry
OUTLOOK 18 April, 2020
Advertisement