Advertisement
04 February 2017

मोदी और अखिलेश में कोई फर्क नहीं : ओवैसी

गूगल

ओवैसी ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा अखिलेश और मोदी में कोई फर्क नहीं है। दोनों ही विकास के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाते हैं। बाप (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) कहते हैं कि अखिलेश मुस्लिम विरोधी है। अब आप बाप पर यकीन करेंगे या बेटे पर करेंगे।

उन्होंने कहा, मुसलमानों ने मुलायम, अखिलेश और राजीव गांधी को अपना नेता माना लेकिन उन्होंने इस कौम को सिर्फ छलने का काम किया। इन नेताओं की बुजदिली, नाइंसाफी और उपेक्षा की वजह से हम आपके सामने आ खड़े हुए हैं।

हैदराबाद से सांसद ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने आतंकवाद के झूठे आरोप में जेल में बंद मुस्लिम लड़कों को छुड़ाने की बात कही थी लेकिन उस पर कुछ काम नहीं किया गया।

Advertisement

तीन तलाक के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार को सिर्फ तीन तलाक की याद क्यों आयी। उन्हें गुजरात दंगों की शिकार हुई जकिया जाफरी और दादरी कांड में मारे गये अखलाक की मां की याद क्यों नहीं आयी। यह सरकार सिर्फ जुमलों पर चल रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही बूचड़खाने बंद करने की बात क्यों कर रही है। वह इन्हें पूरे देश में बंद करे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Asaduddin Owaisi, असदुद्दीन ओवैसी
OUTLOOK 04 February, 2017
Advertisement