30 March 2017
एक अप्रैल से सात हवाईअड्डो पर यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर और टैग नहीं
सीआईएसएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से सात हवाईअड्डों पर यात्रियों के हैंडबैग पर टैग और मुहर लगाने की प्रक्रिया खत्म की जा रही है। हमने समुचित सुरक्षा व्यवस्था कर ली है, जो हमें इस यात्री हितैषी कदम उठाने में मदद कर रहा है।
सीआईएसएफ प्रमुख का कहना है कि यह यात्रियों के अनुभवों को सुखद बनाएगा और उन्हें सरल सुरक्षा वातावरण मुहैया कराएगा। सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल के कर्मचारी इस नई प्रणाली के लिए तैयार हैं और उन्होंने स्वयं बेंगलुरु हवाईअड्डे पर इसकी तैयारियां देखीं। (एजेंसी)