Advertisement
17 May 2025

जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा का बड़ा बयान, कहा "पाकिस्तान में कुछ भी भारतीय सेना की पहुंच से परे नहीं है"

भारत को निशाना बनाने वाले आतंकवादी समूहों को समर्थन देने पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी देश में ऐसा कुछ भी नहीं है जो भारतीय सशस्त्र बलों की पहुंच से परे हो। मनोज सिन्हा ने कहा, "पूरी दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी देखी है और फिर उन्होंने (पाकिस्तान ने) पूरी दुनिया में गुहार लगानी शुरू कर दी... हम कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहे हैं। हम शांति से रहना चाहते हैं।"उन्होंने कहा, "आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और कुछ ही दिनों में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना चाहते हैं। हम विकसित भारत के सपने को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।"उन्होंने पाकिस्तान पर "कर्ज के बल पर मानवता को नष्ट करने" का आरोप लगाया।"हमारा पड़ोसी कर्ज के बल पर मानवता को नष्ट करने पर तुला हुआ है। मुझे लगता है कि उन्होंने दिए गए जवाब से कुछ कम सीखा होगा।

इससे पहले दिन में उन्होंने तंगधार सेक्टर में सीमा क्षेत्र का दौरा किया और पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन किया।

उपराज्यपाल ने कहा, "प्रतिकूल गोलाबारी के कारण यहां कई घर और व्यावसायिक संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आज मैंने एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ उन स्थानों का दौरा किया, स्थिति को अपनी आंखों से देखा और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं समझी।"उन्होंने कहा, "प्रशासन के आकलन के आधार पर, यथासंभव तत्काल सहायता प्रदान की गई है। कुछ लोग पुनर्वास के लिए बचे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह सहायता पर्याप्त नहीं है। संभागीय आयुक्त कश्मीर और वरिष्ठ अधिकारी मिलकर हुए नुकसान के लिए एक व्यापक योजना तैयार करेंगे। इसके आधार पर, हम भारत सरकार से अनुरोध करेंगे और शेष लोगों का पुनर्वास करेंगे।"

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: "Nothing in Pakistan is beyond the reach of Indian Army": J-K LG Manoj Sinha, operation sindoor, Pahalgam attack,
OUTLOOK 17 May, 2025
Advertisement