22 July 2017
विदेश भेजे गए पैसे को लेकर शाहरुख-बच्चन-देवगन को ED ने भेजा नोटिस
Youtube
बता दें कि अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन को ईडी ने पिछले महीने फेमा के अंतर्गत नोटिस भेजा था। अब विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के सेक्शन 37 के अंतर्गत ईडी जांच शुरू करने से पहले प्रारंभिक जानकारी की मांग कर सकता है।
बताया जा रहा है कि बच्चन और उनके परिवार को 2004 के बाद एलआरएस के तहत और बिजनस ट्रिप्स पर किए गए विदेशी लेन-देन की जानकारी देनी है। 2004 में रिजर्व बैंक ने लिब्रलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (एलआरएस) शुरू की थी। वहीं शाहरुख खान की बात करें तो आईपीएल फैंचाइज के शेयर जूही चावला के पति जय मेहता की मॉरीशस में बसी कंपनी को अलॉट करने को लेकर है।
बच्चन फैमिली और अजय देवगन के मामले में सवाल पूछा गया है कि क्या विदेशी लेन-देन उस सीमा से ज्यादा था जो फॉरेक्स नियमों के तहत तय की गई थी।