Advertisement
02 January 2024

अब चल सकेंगे बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहन, दिल्ली में हवा में हल्की सुधार के बाद ग्रैप-3 हटाया गया

दिल्ली सरकार ने बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर से पाबंदी हटा ली। उससे पहले केंद्र ने दिल्ली एवं एनसीआर में ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण के तहत प्रदूषणरोधी पाबंदियां तत्काल हटा ली थीं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं आसपास क्षेत्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद एक जनवरी को अपनी एक बैठक की। सीएक्यूएम एक वैधानिक निकाय है जिस पर इस क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति बनाने का जिम्मा है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण को वापस ले लिया गया है और फलस्वरूप बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर पाबंदी अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BS-3 petrol, BS-4 diesel vehicles, GRP-3 removed, slight improvement, air quality, Delhi
OUTLOOK 02 January, 2024
Advertisement