Advertisement
08 July 2017

दिल्ली से उड़ना हुआ सस्ता, अब लगेगा कम किराया

अब दिल्ली से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए सफर करना थोड़ा सस्ता होगा। एविएशन रेग्युलेटरी बॉडी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए यूजर डेवलपमेंट फी (यूडीएफ) में कमी कर दी है। इससे घरेलू यात्रियों को 466 रुपये तक और अंतरराष्टीय यात्रियों के लिए 1,048 रुपये तक की बचत होगी।

नई व्यवस्था के तहत इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियों को यूडीएफ के एवज में 10 रुपये का भुगतान करना होगा। अभी तक इसके लिए 275-550 रुपये देने पड़ते थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब 45 रुपये देने होंगे। इसके पहले पहले 635-1270 रुपये का भुगतान करना होता था।

गौरतलब है कि इसके पूर्व 2015 में एयरपोर्ट इकॉनमी रेगुलेटरी अथॉरिटी (एईआरए) ने इस चार्ज को कम करने का फैसला किया था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: dgca, fly from delhi, cheaper flights from delhi
OUTLOOK 08 July, 2017
Advertisement