Advertisement
20 April 2018

अगर लेट हुईं ये ट्रेनें तो यात्रियों को मुफ्त में मिलेगी पानी की बोतल

गर्मी के दिनों में ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को अक्सर कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी शौचालय में पानी की दिक्कत तो कभी ट्रेन का लेट होना। इन सभी परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा का ऐलान किया है। अगर यात्री राजधानी और दुरंतो ट्रेन से सफर करते हैं और ट्रेन के देरी से चलने की वजह से आपकी यात्रा में 20 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है तो आपको पानी की एक अतिरिक्त बोतल दी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।

राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों से सफर करने वाले मुसाफिरों को रेल नीर की पानी की एक बोतल और डिस्पोजेबल कप मिलता है। अगर उनकी यात्रा में 20 घंटे या इससे ज्यादा का समय लगता है, तो उन्हें एक और पानी की बोतल नि:शुल्क मिलेगी।

बोर्ड ने दी जानकारी

Advertisement

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेन के दो घंटे से ज्यादा देरी से चलने और यात्री के कुल यात्रा समय में 20 घंटे से ज्यादा लगने पर यात्री को रेल नीर की पानी की एक और बोतल दी जानी चाहिए।

फ्री मिलेगी पानी की बोतल

पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई यात्री नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी से सफर करता है तो उसकी यात्रा का वक्त करीब 19 घंटे का है। नए सर्कुलर के मुताबिक, अगर वह 20 घंटे से ज्यादा वक्त की यात्रा करके अपने गंतव्य पर दो घंटे से अधिक देरी से पहुंचता है तो उसे रेल नीर की एक अतिरिक्त बोतल मिलेगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: free bottle, of water, travelling, 20 hrs, due to Rajdhani, Duronto running late
OUTLOOK 20 April, 2018
Advertisement