Advertisement
03 March 2017

जल्‍द मिलेंगे एटीएम से अब रेलवे टिकट

google

बताया जा रहा है कि रेलवे ने साल 2016 में इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया था और खबरों के मुताबिक, रेलवे बोर्ड और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के निर्णय के मुताबिक, सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने सॉफ्टवेयर तैयार करना शुरू कर दिया है। जल्दी ही इन एटीएम के जरिए जनरल टिकट हासिल किए जा सकेंगे।

एटीएम से आप केवल जनरल टिकट ही ले सकेंगे। आप एसबीआई के एटीएम से अपने लिए जनरल टिकट किसी भी वक्त निकाल सकेंगे। इसके लिए पहले स्टेट बैंक के एटीएम को सॉफ्टवेयर के जरिए अपग्रेड किए जाने की तैयारी की जा रही है।

पिछले दिनों झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एसबीआई ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई है जिसका इस्तेमाल टिकट निकालने के लिए किया जाता है। इस योजना का मकसद रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर लोगों के बोझ को कम करना है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एटीएम, टिकट काउंटर, एसबीआई, रेलवे स्‍टेशन, railway station, ticket counter, sbi, atm, easy go
OUTLOOK 03 March, 2017
Advertisement