Advertisement
29 June 2024

UGC NET 2024: एनटीए ने घोषित की नई एग्जाम डेट, जानिए कब होगी यूजीसी नेट की परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पहले स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा कर दी है। ये सभी एग्जाम 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच होंगे। इस बार एग्जाम मोड भी ऑनलाइन रखा गया है। रद्द होने से पहले UGC-NET पेन और पेपर मोड में हुआ था। दरअसल, परीक्षाओं के आयोजन में कथित अनियमितता को लेकर उठे विवादों के बीच एनटीए ने नेट की परीक्षा रद्द कर दी थी। जिसके बाद एनटीए ने यूजीसी-नेट समेत रद्द और स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखों जारी कर दी है।

इन तारीखों में होंगी परीक्षाएं

-    एनटीए की ओर से जारी नई तारीखों के मुताबिक, NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

Advertisement

-    संयुक्त CSIR UGC NET का आयोजन 25 से लेकर 27 जुलाई तक किया जाएगा।

-     UGC NET जून 2024 सेशन 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।

गड़बड़ी की जानकारी के बाद रद्द की गईं थी परीक्षा

बता दें कि इसी महीने की 18 तारीख को नेट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस बार परीक्षा ऑलाइन मोड में और एक ही दिन में आयोजित की गई थी। शिक्षा मंत्रालय को परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हो गया था और टेलीग्राम एप पर वायरल हुआ था। मंत्रालय ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी। परीक्षा की पारदर्शिता और पवित्रता को बनाए रखने के लिए सरकार ने परीक्षा रद्द करने और रीएग्जाम कराने का फैसला लिया था।

 

कब-कब कैंसिल हुए थे एग्जाम

- NTA ने 21 जून को CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी थी। यह 25-27 जून के बीच होना था। वजह रिसोर्सेस की कमी बताई गई थी।

- गड़बड़ियों की आशंका के बाद NTA ने UGC NET परीक्षा 19 जून को रद्द की थी, जबकि पेपर एक दिन पहले 18 जून को हुआ था।

- इससे पहले नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) 12 जून को कराई गई थी, जो शाम को ही रद्द कर दी गई थी।

18 जून को हुई थी परीक्षा

बता दें कि नीट कंट्रोवर्सी और नेट पेपर लीक के मद्देनजर एनटीए की ओर से कुछ बड़ी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इस साल यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा का आयोजन 18 जून को हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NTA announced, new date, UGC-NET 2024
OUTLOOK 29 June, 2024
Advertisement