Advertisement
01 July 2020

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18653 नए मामले, 507 लोगों की मौत

पीटीआइ

बुधवार यानी आज से अनलॉक-2 शुरू हो गया है, इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले 5,85,792 हो गए हैं। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 17,410 तक पहुंच गया है। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,20,477 है। जबकि 3,47,839 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18,653 नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,85,493 हो गई है, जिनमें से 2,20,114 सक्रिय मामले हैं, 3,47,979 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 17,400 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि 1 जून से, जब अनलॉक -1 के तहत छूट दी गई थी, देश में 3,76,305 मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में अब तक कुल मामलों के लगभग दो-तिहाई मामले हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,878 नए मामले

Advertisement

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,878 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,74,761 हो गई। इसके अलावा कोरोना महामारी के चलते 245 लोगों की मौत हुई है। राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,855 हो गया। बता दें कि राज्य में बीते चार दिनों से हर रोज चार हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। 29 जून तक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,69,883 थी।

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले 245 लोगों में से 95 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 4878 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 75,979 हो गई है, जबकि महामारी से पूरे राज्य में अब तक 7855 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 77,658 तक पहुंच गई है, जबकि यहां अब तक कुल 4556 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई में संक्रमितों की संख्या 77 हजार पार

मुंबई में 903 नए मामलों और 36 दर्ज नई मौतों के साथ संक्रमितों की संख्या 77,658 पहुंच गई है। यहां पर अब तक 4,556 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि रातह की बात ये है कि यहां पर 44,170 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 28,924 है।  

दिल्ली में संक्रितों का आंकड़ा 87 हजार पार

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां मंगलवार को 24 घंटों में कोरोना के 2,199 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 62 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 87,360 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 26,270 है। वहीं 58,348 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 2,742 लोगों की जान जा चुकी है। 

तमिलनाडु में 3,943 नए मामलों की पुष्टि

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 3,943 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना वायरस से 60 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 90,167 है जिसमें 50,074 डिस्चार्ज हो चुके मामले, 38,892 सक्रिय मामले और 1,201 मौतें शामिल हैं।

गुजरात में 20 मौतें, 620 नए मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 20 मौतें हुईं और 620 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 32,643 हो गई है जिसमें 7,125 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 23,248 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं और 1,848 मौतें शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में और 15 जानें गईं

पश्चिम बंगाल में पिछले 24घंटे में 652 नए मामले सामने आए हैं और 15 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,907 है और कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 668 है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 5,761 है।

जम्मू-कश्मीर में 260 नए केस

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 260 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 6 मौत के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,497 है जिसमें 2,674 सक्रिय मामले, 4,722 ठीक हो चुके मामले और 101 मौतें शामिल हैं।

पंजाब में 150 नए मामले

पंजाब में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,568 हो गई है। पंजाब में आज कोरोना वायरस से छह मौतें होने के बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर 144 हुआ। अब तक कुल 3,867 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया है।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Number of corona, infected, country, crosses, 5 lakh 85 thousand, 4878 new cases, in Maharashtra
OUTLOOK 01 July, 2020
Advertisement