Advertisement
28 April 2020

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 30,631, अब तक 977 की मौत, दिल्ली में 206 नए मामले

FILE PHOTO

देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। मुंबई के धारावी में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 42 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 330 पहुंच गया है और 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,97 हो गई है। इनमें से एक्टिव 22,010 केस हैं। जबकि, 7.026 या तो स्वस्थ हो चुके हैं अथवा डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 937 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 30,631 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 977 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक 7,615 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और 22,039 एक्टिव मामले हैं। गुजरात, दिल्ली और मध्यप्रदेश में खासी संख्या में नए मामले सामने आए हैं तो कई ने जान गंवा दी।

मध्यप्रदेश में एक दिन में 10 की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना के 222 नए मामले सामने आए हैं और दस लोगों की मौत हो गई। यहां कुल मामले 2387 हो गए और 120 लोग  अपनी जान गंवा चुके हैं। इंदौर में अब तक 1372 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि भोपाल में 458 मामले सामने आए हैं। उज्जैन में 123 मामलों की पुष्टि हुई है, राज्य में मृतकों की कुल संख्या 120 है। राजस्थान में आज कोरोना के 102 नए मामले सामने आए। पंजाब में कोरोना के 12 नए मामले, राज्य में कुल मामले 345 हो गए।

Advertisement

गुजरात में 19 ने गंवाई जान

गुजरात में कोरोना के 226 नये मामले सामने आये, मामलों की कुल संख्या 3,774 हो गई। यहां एक दिन में 19 लोगों ने जान गंवा दी जिससे मृतकों की संख्या 181 हो गई है।

दिल्ली में 12 सीआरपीएफ जवान संक्रमित

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3314 हो गए हैं। 1014 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 54 लोगों की मौत हुई है। आज 201 लोग ठीक हुए है। वहीं, दिल्ली में सीआरपीएफ के 12 और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 47 जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। 1 जवान की मौत हो चुकी है।

शाहीन बाग में एक और कोरोना हॉटस्पॉट, संख्या हुई 100

दिल्ली के शाहीन बाग में एक और कोरोना हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन बनने के बाद शहर में इनकी संख्या 100 हो गई है। शाहीन बाग़ के डी ब्लॉक को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इससे पहले भी शाहीन बाग में एक कन्टेनमेंट जोन बन चुका है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1 नया कन्टेनमेंट जोन बना है।

धारावी में बढ़ रहे हैं मामले

मुंबई में आज कोरोना के 393 नए मामले सामने आए हैं। शहर में कुल मामले 5982 हुए। मुंबई के धारावी में कोरोना से आज 4 की मौत हो गई जबकि 42 नए मरीज आए सामने आए हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 330 पहुंच गया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई. शहर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सौ से अधिक मामले सामने आए हैं। पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 143 नए मामले सामने आए है। पुणे में कुल मामले 1491 हुए और अब तक 83 लोगों की मौत हुई हैं।

अभी प्लाज्मा का चल रहा है ट्रायल, अप्रव्ड थेरेपी नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,प्लाज्मा थेरेपी कोरोना के लिए अभी कोई मान्य थेरेपी नहीं है, इस पर रिसर्च जारी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) अभी तक किसी ट्रायल्स को लेकर कोई अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा है। इसलिए प्लाज्मा थेरेपी से संबंधित तथ्यों पर दावा करना अनुचित होगा। कुछ मरीजों के लिए यह जोखिम भरा भी हो सकता है। आईसीएमआर इस पर पहले से ही अध्ययन कर रहा है।जब तक आईसीएमआर स्टडी पूरा नहीं कर ले, तब तक इसका प्रयोग रिसर्च या ट्रायल के लिए ही करें प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल अगर गाइडलाइन्स के मुताबिक नहीं करते हैं तो यह जान पर भी खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक आईसीएमआर इसका सर्टिफिकेशन नहीं करता है तब तक इस थेरेपी का उपयोग गैर कानूनी है। इसको प्रयोग के तौर पर तो इस्तेमाल हो सकता है लेकिन उपचार के तौर पर नहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Number, corona, infected, country, 30, 631, 977, deaths, 206, new, cases, Delhi
OUTLOOK 28 April, 2020
Advertisement