देश में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार के पार, 681 की मौत, दिल्ली में 92 नए मामले
देश और दुनिया में कोरोना का प्रकोप जारी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 21,350 हो गई है। इनमें 16,317 एक्टिव केस हैं जबकि 4,352 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 681 हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,471 हो गई है, जिसमें 15,859 सक्रिय हैं, 3,959 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 652 लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मौतें
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 431 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5,649 हो गया है और 269 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में भी संक्रमितों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। यहां 24 घंटे में 239 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,407 हो गया है और 103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना के 92 नए मामले, 1 की मौत
बात करें दिल्ली की तो यहां भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां कोविड-19 के मामले बढ़कर 2248 हो गए हं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 92 मामले सामने आए हैं, एक मौत हुई है और 113 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। अब तक कुल 724 इलाज के बार रिकवर हो चुके हैं और 48 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को साउथ वेस्ट दिल्ली के लाडो सराय के दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 89 हो गई है।
यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में बढ़े मामले
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 113 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1868 हो गई है और 27 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, तमिलनाडु में 33 नए मामले सामने आए हैं। यहां आंकड़ा बढकर 1,629 हो गया है और 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मध्यप्रदेश में भी 35 नए मामले सामने आए हैं और संख्या बढ़कर 1,587 हो गई है। यहां 80 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी में 112 मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या 1,449 हो गई है। राज्य में 21 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आगरा में 18,गाजियाबाद में 2, गौतमबुद्धनगर में एक और सहारनपुर में 26 नए मामले सामने आए हैं।
इन राज्यों में भी बढ़ी मरीजों की संख्या
तेलंगाना में 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। यहां मरीज बढ़कर 943 हो गए हैं और 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आंध्रप्रदेश में 56 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। यहां मरीज अब 813 हो गई हैं और 24 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, बिहार, ओडिशा, अंडमान एंड निकोबार में भी में नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली-नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की सीमा सील
दिल्ली-नोएडा, गौतमबुद्धनगर की सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एसआई गुरमुख सिंह ने कहा, केवल पास वाले , मीडियाकर्मियों, डॉक्टरों, सफाई कर्मचारियों और फलों - सब्जियों को ले जाने वाले वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी जा रही है।