देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हजार के पार, 823 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में एक दिन में 22 ने गंवाई जान
देश और दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार हो गई हैं। covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कुल 26,153 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 19,424 एक्टिव मामले हैं। इसमें 5,906 इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 823 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,942 हो गई है, जिसमें 18,953 सक्रिय हैं, 5,210 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 779 लोगों की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 95 हो गई है।
महाराष्ट्र में 811 नए मामले, एक दिन में 22 की मौत
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 811 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हो गई. यहां कोरोना वायरस के अब तक 7628 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और 323 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई पुलिस में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत हुई है। 57 साल के एक कॉन्स्टेबल ने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया। मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 24 घंटे में 602 नए मामले सामने आए हैं। इसमें पुणे में 69, ठाणे में 74, मामले शामिल हैं। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.049 हो गई है।
यूपी में 172 नए मामले, दो की मौत
यूपी में पिछले 24 घंटे में 172 नए मामले सामने आए हैं और दो की मौत हो गई है। यहां आंकड़ा बढ़कर 1,793 हो गया है और 27 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूपी में आगरा हॉटस्पॉट बना हुआ हैं। यहां सबसे ज्यादा 346 मामले हैं। इसके बाद राज्य की राजधानी लखनऊ में 714, गौतमबुद्धनगर में, 112, गाजियाबाद में 52, कानपुर नगर में 125, सहारनुर में 123, मुरादाबाद में 104, मेरठ में 86, फिरोजाबाद में 75 और रायबरेली में 43 पॉजिटिव मामले हैं। धारावी में 21 नए कोरोना वायरस के मरीज आए हैं जिसके बाद, अब तक 241 पॉजिटिव हो गए हैं और 14 लोग जान गंवा चुके हैं।
अहमदाबाद सबसे ज्यादा प्रभावित
गुजरात में एक दिन में 256 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई हैं। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3071 हो गई है और 133 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में अहमदाबाद सबसे ज्यादा प्रभावित हैं जहां 192 नए मामले सामने आए हैं और आंकडा हो हजार के पार हो गया है। इसके बाद सूरत, बनासकांठा, बड़ौदरा और भावनगर का नंबर है।
इन राज्यों में नए मामले सामने आए
राजस्थान में 49, मध्यप्रदेश में 99, तमिलनाडु में 66, आँध्रप्रदेश में 61, तेलंगाना में 7, पश्चिम बंगाल में 57, कर्नाटक में 26, जम्मू-कश्मीर में 40, केरल में 7, पंजाब में 10, हरियाणा में 12, बिहार में 19, झारखंड में 4, छत्तीसगढ़ में एक, अंडमान-निकोबार में 4, चंडीगढ़ में एक, लद्धाख में 2,पुंडुचेरी में एक मामला सामने आया है।
खुदरा दुकानें खोलने की इजाजत
इस बीच कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन में सरकार ने वायरस से मुक्त इलाकों में छूट दी है। संक्रमण से मुक्त इलाकों में गली-मोहल्लों की खुदरा दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। इनमें कपड़े, मोबाइल फोन, हार्डवेयर और स्टेशनरी जैसी दुकानें भी होंगी। बड़े बाजार, मॉल आदि तीन मई तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही शराब की दुकानें, स्पा, रेस्टोरेंट और शराब की दुकानें भी 3 मई तक बंद रहेंगी। इस दौरान सोशन डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी होगा।