Advertisement
09 May 2020

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 62,610, अब तक 2093 की मौत, 24 घंटे में 107 ने गंवाई जान

FILE PHOTO

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। covid19india.org के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 62 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 62,610 हो गई है जबकि 2,093 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से 41,350 लोग अभी भी इलाज करा रहे हैं जबकि 19,163 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2696 नए मामले सामने आए हैं और 107 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 59,662 केस सामने आए हैं। 39,834 लोगों का उपचार चल रहा है। जिनमें से 1,981 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 17,847 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं. दुनियाभर में अब तक 2.6 लाख की मौत हो चुकी है। अकेले अमेरिका में 24 घंटे में 1,635 लोग जान गंवा  चुके हैं।

केरल में विदेश से लौटे दो लोग संक्रमित

विदेश से लौटे 2 लोगों को आज केरल में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17 हो गई है। वहीं, दिल्ली में शुक्रवार शाम 4 बजे से लेकर रात 12 बजे तक कोरोना के 224 नए मामले सामने आए। राजधानी में कुल मामले 6,542 हो गए हैं। इनमें 4,454 एक्टिव मामले हैं जबकि 2,020 का इलाज हो चुका है।

Advertisement

टेस्टिंग क्षमता 95 हजार प्रतिदिन कीः हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कोविड-19 की टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाकर 95,000 प्रतिदिन कर दी गई है और अब तक देश में 15,25,631 लोगों की जांच की जा चुकी है। देश में 332 सरकारी और 121 निजी लैब इन जांचों को कर रही हैं।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 48 की मौत, मरीजों की संख्या 20 हजार के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 20,228 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 48 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में 779 लोग जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में मुंबई कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 722 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 24 घंटों में मुंबई में 27 और कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोरोना वायरस के 12864 मरीज सामने आ चुके हैं तो अब तक 489 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

धारावी में 25 नए मामले, एक की मौत

महाराष्ट्र पुलिस के 714 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये और उनमें से 61 स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से कोरोना के 648 मामले सक्रिय हैं, और 5 मौतें हुई हैं। मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं और 1 पीड़ित की मौत हुई है। इलाके में अब तक कोरोना के कुल 833 केस सामने आ चुके हैं। यहां 27 लोगों की अब तक मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में 11 की मौत,  गुजरात में 23 ने गंवाई जान

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई है. कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 171 हो गई है। इसके साथ ही 108 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 1,786 हो गई है। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 394 नए मामले सामने आए और 23 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 7797 हो गई जबकि अब तक 472 लोग गंवा चुके हैं

राजस्थान में तीन की मौत, 129 नए मामले

राजस्थान में आज 129 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 3708 हो चुके हैं और अब तक 106 लोग जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 794 हुए, अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 13 नए केस सामने आए हैं। अब तक 836 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक नौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हरियाणा में 28 मामले सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों की संख्या 675 हो गई है। अब तक 9 की मौत हुई है।

मध्यप्रदेश में 11 की मौत, 116 नए मामले

तमिलनाडु मे कोरोना के 526 नए केस सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल 6535 केस अब तक सामने आ चुक हैं। अब तक कुल 44 लोग जान गंवा चुके हैं। पंजाब में कोरोना के 31 ने केस सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कुल मामले 1762 हो चुके हैं। इनें ऐक्टिव केस 1574 हैं 31 लोगों की अब तक मौत हुई है। चंडीगढ़ में आज कोरोना के 23 नए मामले सामने आए है, केंद्रशासित प्रदेश में कुल केस 169 हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना के 116 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 3457 हो गए हैं और 211 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीआईएसएफ के 13 कर्मचारी संक्रमित

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 13 कर्मी शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिनमें अधिकतर दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा इकाई से जुड़े हैं। 1.62 लाख कर्मियों वाले इस बल में कोरोना वायरस के 48 सक्रिय मामले हो गए हैं। पिछले दो दिन में इसके दो कर्मियों की इस वायरस से मौत हो गई। कोरोना वायरस के 48 सक्रिय मामलों में 31 दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगे कर्मियों से संबंधित हैं और 13 मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से संबंधित हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Number, corona, patients, country, crosses, 60 thousand, till, date, 1990, 224, new, cases, Delhi
OUTLOOK 09 May, 2020
Advertisement