Advertisement
13 August 2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी को भेजे अश्लील मैसेज

शर्मिष्ठा मुखर्जी और (नीचे) उनके फेसबुक पोस्ट का स्क्रीन शॉट

अपनी पोस्ट में शर्मिष्ठा ने लिखा है, 'यह विकृत मानसिकता का आदमी पार्थ मंडल मुझे भद्दे अश्लील मेसेज भेज रहा है। पहले तो मैंने सोचा कि मैं इसे इग्नोर करके ब्लॉक कर दूं। लेकिन बाद में मैंने सोचा कि चुप रहने से इसका हौसला बढ़ेगा और यह दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा करेगा। केवल ब्लॉक करना और इसकी शिकायत (फेसबुक से) करना ही काफी नहीं है।

उन्होंने लिखा है, 'मुझे वाकई ऐसा लगता है कि ऐसे लोगों को सबके सामने लाकर शर्मिंदा करना चाहिए। मैं इसकी (फेसबुक) प्रोफाइल और मुझे भेजे मेसेज के स्क्रीनशॉट अटैच कर रही हूं। मैं (इस पोस्ट में) उसे टैग भी कर रही हूं।' इसके साथ ही शर्मिष्ठा ने लोगों से अपील की है कि वे उनकी इस पोस्ट को इतना शेयर करें और कॉमेंट बॉक्स में उसे टैग भी करें ताकि ऐसे बददिमाग लोगों की हरकतों को हल्के में न लिया जाए।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, शर्मिष्ठा मुखर्जी, फेसबुक, अश्लील मैसेज, Obscene messages, President, Pranab Mukherjee, daughter, Sharmishtha Mukherjee
OUTLOOK 13 August, 2016
Advertisement