20 November 2018
ओडिशा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण संबंध्ाी प्रस्ताव पास, सीएम पटनायक ने कहा- ऐतिहासिक दिन
ओडिशा सरकार ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने से संबंधित एक प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया, जो पास हो गया है। बता दें कि इसकी काफी समय से मांग चल रही थी।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज विधानसभा के सदस्यों ने बिना किसी रुकावट के विध्ाानसभ्ाा और संसद में महिलाओं के 33 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को पास कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद हमारे राज्य की महिलाएं और सशक्त हो सकेंगी।
Today is a historic day; the members of this assembly have unanimously passed a resolution giving 33% reservation to women in the assembly and the parliament. This will empower the women of our state to a great extent: Odisha CM Naveen Patnaik pic.twitter.com/j43ZQD60in
— ANI (@ANI) November 20, 2018