Advertisement
14 April 2018

राम माधव की सफाई, कठुआ रेप आरोपियों के समर्थन में नहीं भीड़ शांत कराने गए थे बीजेपी नेता

ANI

बीजेपी महासचिव राम माधव ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में 2 बीजेपी मंत्रियों पर कथित रुप से आरोपी का साथ देने के मामले में सफाई दी है।

एएनआई के मुताबिक, बीजेपी के मंत्रियों द्वारा समर्थन देने के आरोप को लेकर राम माधव ने कहा, '1 मार्च को कठुआ में इस घटना के खिलाफ भीड़ इकट्ठा हुई थी और मामले को शांत करने के लिए हमारे मंत्री भी इसमें शामिल हुए थे। हालांकि बाद में कुछ गलतफ़हमी हुई। इन्हें सतर्क रहना चाहिए था। इनका मकसद जांच को प्रभावित करना नहीं था। इन पर आरोप लगे हैं कि इन्होंने रेपिस्टों का समर्थन किया जो सरासर गलत है।'

राम माधव ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए जनवरी महीने में जांच शुरू की और तीन महीने में चार्जशीट पूरी कर ली। इस कुकृत्य में शामिल पुलिस समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisement

बता दें कि आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या करने के मामले के आरोपियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में शामिल होने वाले बीजेपी के दो मंत्रियों चौधरी लाल सिंह और चंदर प्रकाश गंगा ने शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। दोनों मंत्रियों ने अपना इस्तीफ़ा राज्य बीजेपी अध्यक्ष सतपाल शर्मा को सौंपा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kathua rape case, jammu kashmir, ram madhav, bjp, ashifa
OUTLOOK 14 April, 2018
Advertisement