बीफ मुद्दे पर वीएचपी ने मांगा सीएम मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा
वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने ट्वीट किया, भाजपा बीफ एन्जॉय पार्टी बन चुकी है? पार्टी की छवि को साफ करने के लिए पर्रिकर को इस्तीफा देना चाहिए।
https://t.co/zXkpEddbws Has #BJP become #Beaf Joy Party? #Parrikar should resign immediately to wash the face of #BJP .
— Dr.Surendra Jain (@drskj01) July 19, 2017
सुरेंद्र जैन ने कहा कि गोवा और कर्नाटक के अंदर गौ हत्या गैरकानूनी है। ऐसे में पर्रिकर गोवा में तो कानून तोड़ ही रहे हैं और कर्नाटक को भी कानून तोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सुरेंद्र जैन ने कहा कि गोवा के सीएम बीफ को एन्जॉय करने के लिए कह रहे हैं, जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है।
गौरतलब है कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में कहा कि गोवा में बीफ की कमी की समस्या से बचने के लिए अन्य जगहों से भी बीफ मंगाने का विकल्प खुला है। भाजपा विधायक नीलेश कबराल के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित और आधिकारिक मेडिकल डॉक्टर द्वारा कराएंगे।'
सीएम ने कहा कि पोंडा स्थित राज्य के एकमात्र गोवा मीट कॉम्प्लेक्स से रोजाना 2000 किलो बीफ का उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि बाकी की मांग कर्नाटक से पूरी होती है। पड़ोसी राज्य से जानवरों को यहां लाकर काटने की सरकार की मंशा नहीं है।
सीएम पर्रिकर द्वारा दिए गए इस तरह के बायान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के एक मुख्यमंत्री का यह कहना कि राज्य में बीफ की कमी नहीं होने दी जाएगी यह हास्यास्पद और विडंबनापूर्ण है।