Advertisement
08 February 2018

सेनेटरी नैपकिन बांटकर मनाई शादी की सालगिरह

File Photo

सेल्फी विद डॉटर फाऊंडेशन के निदेशक दीपा ढुल एवं सुनील जागलान ने अपनी शादी की सालगिरह उनके अभियान ‘पैडमित्र’ के तहत सेनेटरी नैपकिन बांटकर मनाई।

दीपा ढुल ने कहा की सेनेटरी नैपकिन बहुत सी जरूरतमंद महिलाओं एवं लडकियों को उपलब्ध नहीं हो पाते। न ही सही समय पर इसके बारे में जागरूकता मिल पाती है।

सुनील जागलान ने बताया कि वो पिछले 2 महीने से सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग के बारे में जागरूकता एवं मासिक धर्म के बारे में गांव एवं स्कूलों में जागरूकता फैला रहे हैं । हमने इसके लिए स्वस्थ महिला- सशक्त महिला, माई प्रोफाईल नेम पैडमैन और अब सेनेटरी नैपकिन के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालने का पैडमित्र नाम से अभियान शुरू किया।

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि काफी सेलिब्रिटी आमिर खान, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, पीवी संधू, ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण इत्यादि ने भी पैड लेकर फोटो अपलोड की। 

सुनील जागलान ने बताया की पैडमित्र अभियान जारी रहेगा और इसमें ग्राम पंचायतों को भी शामिल किया जायेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: On Marriage Anniversary celebration, a Couple distribute, sanitary napkins
OUTLOOK 08 February, 2018
Advertisement