सेनेटरी नैपकिन बांटकर मनाई शादी की सालगिरह
सेल्फी विद डॉटर फाऊंडेशन के निदेशक दीपा ढुल एवं सुनील जागलान ने अपनी शादी की सालगिरह उनके अभियान ‘पैडमित्र’ के तहत सेनेटरी नैपकिन बांटकर मनाई।
दीपा ढुल ने कहा की सेनेटरी नैपकिन बहुत सी जरूरतमंद महिलाओं एवं लडकियों को उपलब्ध नहीं हो पाते। न ही सही समय पर इसके बारे में जागरूकता मिल पाती है।
सुनील जागलान ने बताया कि वो पिछले 2 महीने से सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग के बारे में जागरूकता एवं मासिक धर्म के बारे में गांव एवं स्कूलों में जागरूकता फैला रहे हैं । हमने इसके लिए स्वस्थ महिला- सशक्त महिला, माई प्रोफाईल नेम पैडमैन और अब सेनेटरी नैपकिन के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालने का पैडमित्र नाम से अभियान शुरू किया।
उन्होंने दावा किया कि काफी सेलिब्रिटी आमिर खान, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, पीवी संधू, ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण इत्यादि ने भी पैड लेकर फोटो अपलोड की।
सुनील जागलान ने बताया की पैडमित्र अभियान जारी रहेगा और इसमें ग्राम पंचायतों को भी शामिल किया जायेगा।