Advertisement
28 January 2018

कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका, एक विधायक ने दिया इस्तीफा

File Photo.

 कुछ ही महीनों बाद होने वाले कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका लगा है।

विजयनगर के भाजपा विधायक आनंद सिंह ने कर्नाटक विधानसभा से अपना इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह ‘‘पार्टी के भीतर कलह और गुटबाजी से तंग आ चुके हैं।’’ विधायक ने राणेबेन्नूर में कर्नाटक विधानसभाध्यक्ष के बी कोलिवाड के निवास पर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा और कोलिवाड ने उसे स्वीकार लिया।

बाद में, सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह पार्टी के भीतर कलह और गुटबाजी से तंग आ चुके थे। भाजपा से उनके इस्तीफे के एक दिन बाद उनके समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ते हुए कहा कि वे अपने नेता के लिए काम करेंगे ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bjp, mla, vijaynagar, karnataka
OUTLOOK 28 January, 2018
Advertisement