Advertisement
16 November 2016

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की किडनी फेल, एम्‍स में करा रहींं डायलिसिस

google

उल्‍लेखनीय है कि सुषमा स्‍वराज को गत 7 नवंबर को एम्स में भर्ती किया गया था और उसके बाद से डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच कर रही है। एम्स के सूत्रों का कहना है उनकी हालत स्थिर है। डायबिटीज की वजह से उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल सुषमा डायलिसिस पर हैं।

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। उन्होंने लिखा, "सुषमा जी के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। आशा करता हूं, वह जल्द ठीक हो जाएंगी।" बता दें स्वराज को पिछले 20 साल से डायबिटीज है। स्वराज को अप्रैल में भी एम्स में एडमिट कराया गया था। तब उन्हें न्यूमोनिया और दूसरी दिक्कतें थीं।

सुषमा स्वराज ट्विटर पर सबसे सक्रिय रहने वाली मंत्री में से हैं। उन्हें ट्विटर के जरिए लोगों की मदद करने के लिए जाना जाता है। जब उन्होंने अपनी किडनी फेल हो जाने की जानकारी ट्वीट करके दी तो उनके फॉलोवर ने भी इसे गंभीरता से लिया। सुषमा के ट्वीट करने के एक घंटे के अंदर उनके ट्वीट को 3000 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया और 5000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विदेश मंत्री, सुषमा स्‍वराज, किडनी, एम्‍स, दुआ, sushma swaraj, foreign minister, aiims, admit, medication
OUTLOOK 16 November, 2016
Advertisement