Advertisement
11 December 2020

निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवायें ठप,एम्स के डॉक्टरों ने हाथ में बांधी काली पट्टी

ANI

आयुर्वेद के चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति देने वाले सरकार के फैसले के खिलाफ निजी अस्पतालों की ओपीडी सेवायें आज बाधित रहीं और कई सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर काम किया और इस देशव्यापी हड़ताल को अपना समर्थन दिया। यह देशव्यापी हड़ताल आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक की थी।

दरअसल आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जरिये उपचार करने वाले चिकित्सकों को कई तरह के ऑपरेशन करने की अनुमति देने वाले सरकारी फैसले के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इस देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था । केंद्र सरकार ने हाल ही में अधिसूचना जारी की थी कि आयुर्वेद में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले डॉक्टर अब 58 तरह की सर्जरी सीख सकते हैं और स्वतंत्र रूप से इसकी प्रैक्टिस भी कर सकते हैं।
आईएमए ने नीति आयोग द्वारा समितियों के गठन पर भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इन समितियों से सिर्फ मिक्सोपैथी को प्रोत्साहन मिलेगा। आईएमए सर्जरी की अनुमति देने वाली अधिसूचना वापस लेने और समितियों को भंग करने की मांग कर रहा है। आईएमए का कहना है कि चिकित्सा की सभी पद्धतियों को अपने अनुसार विकसित होने का अधिकार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 11 December, 2020
Advertisement