Advertisement
13 September 2023

INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक खत्म, सीट शेयरिंग पर विपक्ष ने लिया ये निर्णय

दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। विपक्ष की ओर ई कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सीट शेयरिंग पर प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 

INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''समन्वय समिति ने सीटों के बंटवारे को तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। यह निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे। गठबंधन की पहली सार्वजनिक बैठक अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।"

 

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक चल रही थी, जिसमें संसद के विशेष सत्र पर चर्चा के साथ सीट शेयरिंग के फॉर्मूला पर भी बातचीत हुई। विपक्ष के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ने 1 सितंबर को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक में 14 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा की थी।

इससे पहले मंगलवार को एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रस्तो ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा था कि INDIA की गठबंधन में बहुत सी बातों पर चर्चा होनी है, जिसमें संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र पर चर्चा होगी। 

उन्होंने कहा था, "INDIA गठबंधन ने हाल में सात सीटों पर हुए उपचुनाव में चार सीटें जीतीं। गठबंधन अच्छा कर रहा है। बहुत सी चर्चाएं होनी हैं। आने वाले समय में, हम और भी सीटें जीतेंगे। संसद के विशेष सत्र पर चर्चा करेंगे।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Opposition party alliance India screening meeting over, Rahul Gandhi, opposition party alliance India, Indian politics, lok sabha elections
OUTLOOK 13 September, 2023
Advertisement