स्वास्थ्य शिक्षा एवं जागरुकता कार्यशाला का सफल आयोजन, लोगों को सामान्य बीमीरियों को लेकर किया जागरूक
नई दिल्ली। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर, आस्था सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक के पृवीण डॉक्टरों द्वारा रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिक्षा कार्यशाला में लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने पर बल दिया गया। डाक्टरों ने कहा कि अगर समय समय पर स्वास्थ्य की जांच कराते रहें और चिकित्सकों से सलाह लेते रहें तो समय पर उसके बचाव के साथ ईलाज भी संभव है।
डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स, शिवाजी मार्ग, दिल्ली के क्लब हाउस में इस कार्यशाला का उद्घाटन भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विकास संगठन के महासचिव शऱद श्रीवास्तव ने किया, जो हाउसिंग सोसाइटी के सम्मानित निवासी भी है।
कार्यशाला का उद्देश्य लोगों (विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों) को सामान्य बीमारियों के बारे में शिक्षित करना और चिकित्सा सलाह कब लेनी है, यह बताना था। कार्यशाला में सर गंगा राम अस्पताल के विभिन्न विभागों के 20 से अधिक विशेषज्ञ डाक्टरों ने सम्मिलित होकर लोगों को जागरुक किया और डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स के निवासियों द्वारा पूछे गए सवालों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया और उनकी कुछ आम समस्याओं का निवारण किया।
कार्यशाला लगभग 4 घंटे तक चली और इसमें 150 से अधिक निवासियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सोसायटी के निवासियों ने डॉक्टरों की इस नेक शुरुआत की सराहना की और निकट भविष्य में फिर से इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया।