02 February 2017
ओडिशा में बारूदी सुरंग विस्फोट, सात पुलिसकर्मी शहीद
दक्षिण पश्चिम रेंज के डीआईजी एस. स्यानी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया, यह घटना उस दौरान घटित हुई जब करीब 13 पुलिसकर्मी एक ट्रक में कटक जा रहे थे और रास्ते में उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। घटना में कुल सात जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना को कायराना कृत्य बताया।
स्यानी ने बताया कि विस्फोट माओवाद प्रभावित कोरापुट जिले में सुंकी घाट पर मुंगरभूमि के निकट हुआ। यह जगह आंध्र प्रदेश की सीमा से मुश्किल से एक किलोमीटर के फासले पर है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार शवों को बरामद किया जबकि गंभार रुप से घायल लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन अन्य की भी मौत हो गई।